Bharo Maang Meri Bharo

भरो, माँग मेरी भरो, चलो प्यार मुझे करो
अंग से अंग लगा के प्रेम सुधा बरसा दे
दासी तेरी प्यासी रही कितने जनम
भरो, माँग मेरी भरो, चलो प्यार मुझे करो

बिन तेरे मेरा कोई और नहीं
मेरे प्यार की ये कच्ची डोर नहीं
पिया, लेके मन की कली
तेरी पूजा करने चली, प्रियतमा

भरो, माँग मेरी भरो, चलो प्यार मुझे करो
अंग से अंग लगा के प्रेम सुधा बरसा दे
दासी तेरी प्यासी रही कितने जनम
भरो, माँग मेरी भरो, चलो प्यार मुझे करो

दिल मेरा है तेरा, ये जान ले
मेरी दीवानगी पहचान ले
साँस रुक भी गई जो, सनम
लेके आऊँगा फिर मैं जनम, प्रियतमा

भरो, माँग मेरी भरो (करो, प्यार मुझे करो)
अंग से अंग लगा के प्रेम सुधा बरसा दे
तेरे लिए बेचैन था कितने जनम
भरो, माँग मेरी भरो (hmm, करो, प्यार मुझे करो)



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link