Aashiq Banaya Aapne

आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने
आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने

तेरे बिन सूनी-सूनी हैं बाँहें
तेरे बिन प्यासी-प्यासी निगाहें
तेरे बिन बिन असर मेरी आहें
तेरे बिन...

तेरे बिन सूनी-सूनी हैं बाँहें
तेरे बिन प्यासी-प्यासी निगाहें
तेरे बिन बिन असर मेरी आहें
तेरे बिन...

आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने
आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने

तेरे बिन लम्हा-लम्हा सताए
तेरे बिन बेक़रारी जलाए
तेरे बिन चैन मुझको ना आए
तेरे बिन...

तेरे बिन लम्हा-लम्हा सताए
तेरे बिन बेक़रारी जलाए
तेरे बिन चैन मुझको ना आए
तेरे बिन...

मेरी निगाहों में तेरा चेहरा रवाँ है
गहरे हैं अरमाँ, जान-ए-जाँ, पागल समाँ है
मेरी निगाहों में तेरा चेहरा रवाँ है
गहरे हैं अरमाँ, जान-ए-जाँ, पागल समाँ है

हो, अपने दायरे से मैं तो छूटने लगी हूँ
तेरे बाज़ुओं में आ के टूटने लगी हूँ
अपने दायरे से मैं तो छूटने लगी हूँ
तेरे बाज़ुओं में आ के टूटने लगी हूँ

तेरे बिन जीना नहीं है गवारा
तेरे बिन दिल का नहीं है गुज़ारा
तेरे बिन कौन अपना सहारा?
तेरे बिन...

हो, आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने

बेचैनियों का, फ़ासलों का सिलसिला है
दर्द-ए-जिगर का ये सबब हमको मिला है
बेचैनियों का, फ़ासलों का सिलसिला है
दर्द-ए-जिगर का ये सबब हमको मिला है

हाँ-हाँ-हाँ
बेताबियों ने हमको चूर कर दिया है
पास आने पे मजबूर कर दिया है
बेताबियों ने हमको चूर कर दिया है
पास आने पे मजबूर कर दिया है

तेरे बिन रात कटती नहीं है
तेरे बिन प्यास मिटती नहीं है
तेरे बिन दूरी घटती नहीं है
तेरे बिन...

आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने
आशिक़ बनाया, आशिक़ बनाया
आशिक़ बनाया आपने

तेरे बिन सूनी-सूनी हैं बाँहें
तेरे बिन प्यासी-प्यासी निगाहें
तेरे बिन बिन असर मेरी आहें
तेरे बिन...

तेरे बिन लम्हा-लम्हा सताए
तेरे बिन बेक़रारी जलाए
तेरे बिन चैन मुझको ना आए
तेरे बिन...

तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link