Kabhi Alvida Naa Kehna (From "Kabhi Alvida Naa Kehna")

तुम को भी है खबर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनो का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों मैं रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

तुम को भी है खबर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनो का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों मैं रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

जितनी थी खुशिया
सब खो चुकी है
बस एक ग़म है की जाता नही
समझा के देखा बेहला के देखा
दिल है के चैन इसको आता नही
आता नही
आसू है की है अंगारे
आग है अब आँखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

रुत आ रही है रुत जा रही है
दर्द का मौसम बदला नही
रंग यह ग़म का इतना है गहरा
सदियों में होगा हल्का नही
हल्का नही
कौन जाने क्या होना है
हम को है अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा...
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना

तुम को भी है खबर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनो का रास्ता
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों मैं रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Loy, Shankar Ehsaan, Alka Yagnik, Sonu Nigam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link