So Jaa Mere Laadle

सो जा, मेरे लाडले, सो जा, मेरे लाल
सो जा, मेरे लाडले, सो जा, मेरे लाल
माँ सुनाए लोरियाँ, पापा देते ताल
सो जा, मेरे लाडले, सो जा, मेरे लाल
माँ सुनाए लोरियाँ, पापा देते ताल
मीठी-मीठी निंदिया देखे तेरी राहें
मीठी-मीठी निंदिया देखे तेरी राहें
चोरी-चोरी पलकों को तेरी सहलाए

छोटे-छोटे तारे, अँधियारी रात
सब मुझे कहते हैं एक यही बात
"सोया नहीं, कैसा है, यशोदा, तेरा लाल?"
सो जा, मेरे लाडले, सो जा, मेरे लाल
माँ सुनाए लोरियाँ, पापा देते ताल
ख़ुशियों से जीवन का पल-पल सजाना, हो-हो
ख़ुशियों से जीवन का पल-पल सजाना
कभी नहीं रोना, हँस के जीवन बिताना

धूप हो कड़ी, चाहे मिले घनी छाँव
फूलों का हो रास्ता या काँटों पे हों पाँव
चलते ही जाना, अपनी मंज़िल को पाना
सो जा, मेरे लाडले, सो जा, मेरे लाल
माँ सुनाए लोरियाँ, पापा देते ताल



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link