Mat Maari

ऐ, कुत्ते, idiot
हट, तेरी तो
एक चाँटा मार के ना तेरा मुँह सूजा दूँगी मैं

चोर, लुक्खा, लुच्चा, गंदा
चोर है तू, लुच्चा है तू, हद से बड़ा टुच्चा है तू
चोर हूँ मैं, लुच्चा हूँ मैं, हद से बड़ा टुच्चा हूँ मैं

Huh, कभी देखा है तूने शीशे में ख़ुदको?
अकल से ख़च्चर, शकल से बंदर
हरकतें हैं गुंडों वाली, बातों से तू है मवाली
(Thank you)

हरकतें हैं गुंडों वाली, बातों से मैं हूँ मवाली
लफ़ंगा पुकारें, या गुंडा-मवाली
मुझे तेरी गाली भी लगती है ताली

Shut up
Okay, you shut up

Hey, लफ़ंगा पुकारें, या गुंडा-मवाली
मुझे तेरी गाली भी लगती है ताली

हो मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी
(अरे, मर जा के कहीं, हाए)
हो मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी
(Joker लगता है, joker)

दिए जा भले दुनियाभर के उदाहरण
तू ख़ुद जानती है कि तेरे ही कारण

हो, मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी
हो, मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी
(तू, तू बाज़ नहीं आएगा ना?)

हर तुझ जैसे १७६५ टकरते हैं, गिनती सिखाता है किसे?
हद पार करने की कोशिश अगर की तो चप्पल से मारूँगी तुझे

ये आदत कमीनी बिछड़ती नहीं, हाए
ओ, मेरी जानूँ, muah
ये आदत कमीनी बिछड़ती नहीं
शराफ़त मेरे पल्ले पड़ती नहीं

हो, मारी, मारी, मारी, गई मेरी...
गई मेरी मत मारी
हो, मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी (ha)

(बजाओ, बजाओ)
(ईमानदारी से बजाओ)

वैसे बुद्धि तुझे तो आधी मिली थी (हाँ, बोल)
वो आधी भी सड़ गई, सड़ गई (ना, ना, ना, ना, ना, ना)
थोड़ी body बची थी (hahaha)
वो भी इसक की बिमारी में पड़ गई, पड़ गई (हाँ? ये क्या बात कर रही है)

ना body की चिंता, ना खाने की सुध है
देवी (जागते रहो)
ना body की चिंता, ना खाने की सुध है
ना दिन का पता है कि मंगल है, बुध है

कि मारी, मारी, मारी, गई मेरी...
अरे, ये मारी, मारी, मारी क्या लगा रखा है?
बड़ा ढीठ है रे तू, नहीं मानेगा? (ओए, छमिया)
कोई बताएगा मैं इसका क्या करूँ?

हो, मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी (इसे चुप कराओ)
हो, मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी
(Hey, भगवान मेरे, कोई मुझे इस पागल से बचाओ)

मारी, मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी (ए, चुप ना)
मारी, मारी, मारी, गई मेरी मत मारी
ख़ामोश!



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Ashish Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link