Kaddu Katega

कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा

जो मनवा के संदूक़ में बंदूक़ छुपई के
नीयत में मोहब्बत की ज़रा भूख मिलई के
सुनसान से पिछवाड़े में जो तंग गली है
उस तंग सी गलियारे में माशूक़ बुलई ले

मैल तन की बदन से धुलेगी
आबरू की सिलाई खुलेगी
शर्म का भी लिफ़ाफ़ा फटेगा

कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
जो भी कटेगा वो सब में बटेगा रे
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा

रूखी है, ज़रा सूखी है ज़मीं बरसों से जिस्म की
बरसा दे, रास बरसा दे मेरे होंठो पे तू रंगीं
मैं रूखी है, ज़रा सूखी है ज़मीं बरसों से जिस्म की
बरसा दे, रास बरसा दे मेरे होंठो पे तू रंगीं

आज कर दे तू ऐसी तबाही
ख़ाली होते ही पूरी सुराही
ख़ुद-ब-ख़ुद जो बढ़ा है घटेगा

कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो... (आएँ)
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा

देसी हूँ, मुझे गटका ले, तुझे भुलवा दूँ बिलायती
मुद्दे की फिर बातें हो, बड़ी कर ली है बकैती (अरे, बकैती)
देसी हूँ, मुझे गटका ले, तुझे भुलवा दूँ बिलायती
मुद्दे की फिर बातें हो, बड़ी कर ली है बकैती

जैसे ही हो ख़तम काम ३५
होते-होते 'छुवा रे' से kiss-miss
नाम तू सिर्फ़ मेरा रटेगा

कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा
कद्दू कटेगा तो... (हाएँ)
कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Ashish Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link