Kitanon Ki Naiya Paar Lagai

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई

एक अबला का नाम है इसमें...
एक अबला का नाम है इसमें, जो शरणागत आई

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई

भक्तों के संकट आप ही हरते...
भक्तों के संकट आप ही हरते, विनती सुनो, रघुराई
मेरे भी दुख आप मिटा दो...
मेरे भी दुख आप मिटा दो, वंदना आपकी गाई

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई

नाम अहिल्या उस नारी का...
नाम अहिल्या उस नारी का, जिसपे विपदा आई
श्राप मिला जिसे गौतम ऋषि का...
श्राप मिला जिसे गौतम ऋषि का, बन पत्थर पछताई

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई

आप, प्रभु, जब निकले वहाँ से...
आप, प्रभु, जब निकले वहाँ से, आपके मन में ध्यायी
चरण आपके छूने से, वो...
चरण आपके छूने से, वो बन नारी हर्षायी

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई

एक अबला का नाम है इसमें...
एक अबला का नाम है इसमें, जो शरणागत आई

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई

कितनों की नैय्या पार लगाई
कितनों की नैय्या पार लगाई



Credits
Writer(s): Ramlaxman, Vandana Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link