Uski Baten to Phool Hon Jaise

उसकी बातें तो फूल हों जैसे

उसकी बातें तो फूल हों जैसे
बाकी बातें बबूल हों जैसे
बाकी बातें बबूल हों जैसे
उसकी बातें तो फूल हों जैसे

छोटी छोटी सी उसकी वो आँखें

छोटी छोटी सी उसकी वो आँखें
दो चमेली के फूल हों जैसे
दो चमेली के फूल हों जैसे
दो चमेली के फूल हों जैसे

उसका हँसकर नज़र झुका लेना

उसका हँसकर नज़र झुका लेना
सारी शर्तें क़ुबूल हों जैसे
सारी शर्तें क़ुबूल हों जैसे
सारी शर्तें क़ुबूल हों जैसे

कितनी दिलकश है उसकी ख़ामोशी

कितनी दिलकश है उसकी ख़ामोशी
सारी बातें फ़ुज़ूल हों जैसे
सारी बातें फ़ुज़ूल हों जैसे
सारी बातें फ़ुज़ूल हों जैसे

उसकी बातें तो फूल हों जैसे
उसकी बातें तो फूल हों जैसे



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman, Nawaz Deobandi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link