Parakhana Mat

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समंदर से मिला, दरिया नहीं रहता
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता

तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नए अंदाज़ वाला है
तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नए अंदाज़ वाला है
हमारे शहर में भी अब कोई हम सा नहीं रहता
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता

मोहब्बत एक ख़ुशबू है, हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता



Credits
Writer(s): Jagjit Singh Dhiman, Bashir Badra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link