Tute Hue Dilon Ki Dua

फ़ानूस बनके जिसकी हिफ़ाज़त हवा करे
वो शम्मा क्या बुझे, जिसे रोशन ख़ुदा करे

टूटे हुए दिलों की दुआ मेरे साथ है
टूटे हुए दिलों की दुआ मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है, दुनिया तेरी तरफ़ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है

टूटे हुए दिलों की दुआ मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है, दुनिया तेरी तरफ़ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है

आवाज़ घुँघरुओं की नहीं है तो क्या हुआ?
आवाज़ घुँघरुओं की नहीं है तो क्या हुआ?
आवाज़ घुँघरुओं की नहीं है तो क्या हुआ?

साग़र के टूटने की सदा मेरे साथ है
साग़र के टूटने की सदा मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है, दुनिया तेरी तरफ़ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है

तन्हाई किस को कहते हैं, मुझको पता नहीं
तन्हाई किस को कहते हैं, मुझको पता नहीं
तन्हाई किस को कहते हैं, मुझको पता नहीं

क्या जाने, किस हसीं की दुआ मेरे साथ है
क्या जाने, किस हसीं की दुआ मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है, दुनिया तेरी तरफ़ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है

पैमाना सामने है तो कुछ ग़म नहीं, निज़ाम
पैमाना सामने है तो कुछ ग़म नहीं, निज़ाम
पैमाना सामने है तो कुछ ग़म नहीं, निज़ाम

अब दर्द-ए-दिल की कोई दवा मेरे साथ है
अब दर्द-ए-दिल की कोई दवा मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है, दुनिया तेरी तरफ़ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है

टूटे हुए दिलों की दुआ मेरे साथ है
दुनिया तेरी तरफ़ है, दुनिया तेरी तरफ़ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है
ख़ुदा मेरे साथ है, ख़ुदा मेरे साथ है
ख़ुदा मेरे साथ है



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Nizam
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link