Sun Sun Goria

हे राम-राम, अलता लगाओ री
हे राम-राम, फुलवा सजाओ री
हे राम-राम, मोगा का मेखला ओढ़ाओ री

हे राम-राम, महकी ये अलकें हैं
हे राम-राम, शरमीली पलकें हैं
हे राम-राम, नैनों में दीए जलते हैं

सुन-सुन गोरिया, क्या बोले तेरा कंगना
अखियाँ बोलें, संग बोले मीठा सपना
"हमको ना भूलना, ओ, हमको ना भूलना"

गोरा-गोरा चाँद सा मुखड़ा, काजल वाले नैन
गोरा-गोरा चाँद सा मुखड़ा, काजल वाले नैन
नथनी, झुमका, हरवा, बिंदिया, बोलें मीठे बैन
"हमको ना भूलना, ओ, हमको ना भूलना"

लाल ये चुनरिया तेरी, मेहँदी रंगे हाथ
लाल ये चुनरिया तेरी, मेहँदी रंगे हाथ
तुझसे पहले साजन से खुद कर लेंगे ये बात
तुझसे पहले साजन से खुद कर लेंगे ये बात

फूल बिछे होंगे जहाँ पाँव धरोगी
राजा जी के घर में जाके राज करोगी
हमको ना भूलना, रे, हमको ना भूलना

माता-पिता के ये नैना बने जलधारा
माता-पिता के ये नैना बने जलधारा
तुम तो चली जाओगी, मन रोएगा हमारा

डोलिया में बैठ के गोरी...
हाँ, डोलिया में बैठ के गोरी जाओ पिय के द्वार
डोलिया में बैठ के गोरी जाओ पिय के द्वार
ससुराल जीत गया, नैहर गया हार
हमको ना भूलना, ओ, हमको ना भूलना, हाँ

गोरा-गोरा चाँद सा मुखड़ा, काजल वाले नैन
गोरा-गोरा चाँद सा मुखड़ा, काजल वाले नैन
नथनी, झुमका, हरवा, बिंदिया, बोलें मीठे बैन
"हमको ना भूलना, ओ, हमको ना भूलना"

सुन-सुन गोरिया, क्या बोले तेरा कंगना
अखियाँ बोलें, संग बोले मीठा सपना
"हमको ना भूलना, ओ, हमको ना भूलना
हाँ, हमको ना भूलना, रे, हमको ना भूलना"

हे राम-राम, अलता लगाओ री
हे राम-राम, फुलवा सजाओ री
हे राम-राम, मोगा का मेखला ओढ़ाओ री

हे राम-राम, महकी ये अलकें हैं
हे राम-राम, शरमीली पलकें हैं
हे राम-राम, नैनों में दीए जलते हैं



Credits
Writer(s): Maya Govind, Bhupen Hazarika
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link