Jiya Maine Jiya

हो, जिया, मैंने जिया तुझ को दिया
ओ, पिया, मेरे पिया, ये क्या किया?

निगाहें मिली तो ये जाना
दीवाना, मैं तेरा दीवाना
लिखा है ये दिल पे फ़साना
तुझे ही तो दिलबर है माना

हो, जिया, मैंने जिया तुझ को दिया
ओ, पिया, मेरे पिया, ये क्या किया?

होंठों पे हँसी, तेरी आँखों में नशा
तुझे देखूँ तो मन बहके
चाहूँ मैं तुझ को दिन-रैना
तुझ से मिल के आए चैनाँ

काली-काली सी तेरी ज़ुल्फ़ें जो उड़ें
तेरी ख़ुशबू से तन महके
हो, तुझ से मुझ को है ये कहना
तेरी बाँहों में है रहना

ये वादा कभी ना भुलाना
हँसा के मुझे ना रुलाना
बहाना कोई ना बनाना
कभी कुछ ना मुझ से छुपाना

हो, जिया, मैंने जिया तुझ को दिया

देखा सपना, है यही तो अरमाँ
तुझे पहनाऊँ चूड़ी-कंगना
हो, प्यारी-प्यारी मुलाक़ातें
अच्छी लगती हैं ये बातें

है तू मेरा जहाँ, तू कहे तो, मेरी जाँ
डोली ले आऊँ तेरे अंगना
प्यासी-प्यासी मेरी रातें
देखूँ ख़्वाबों में बारातें

ख़यालों की दुनिया सजाना
जो आना तो वापस ना जाना
ये क़स्में हमेशा निभाना
गले से मुझे ही लगाना

हो, जिया, मैंने जिया तुझ को दिया
हो, पिया, मेरे पिया, ये क्या किया?



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link