Ek Maa Ka Dil

पत्थर दिल सब दुनिया वाले, पत्थर के हैं देवता
कोई ना समझा, कोई ना जाना, क्या है माँ की ममता

एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं
एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं
इसे काहे को तोड़ा, भगवान?
ज़ालिम ये दुनिया तेरी, ममता को जानी नहीं
अरे, तू तो नहीं था अनजान

एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं
इसे काहे को तोड़ा, भगवान?
ज़ालिम ये दुनिया तेरी, ममता को जानी नहीं
अरे, तू तो नहीं था अनजान
एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं

आग लगे रे ऐसी दुनिया को तेरी
आग लगे रे ऐसी दुनिया को तेरी
ख़ाली जो कर गई भरी गोद मेरी
ख़ाली जो कर गई भरी गोद मेरी

कोई रोक ना पाएगा
कोई रोक ना पाएगा, सबको बहा ले जाएगा
मेरी अश्क़ों का ये तूफ़ान

एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं
इसे काहे को तोड़ा, भगवान?
ज़ालिम ये दुनिया तेरी, ममता को जानी नहीं
अरे, तू तो नहीं था अनजान
एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं

हर एक आहट मुझको देती है धोखा
हर एक आहट मुझको देती है धोखा
छुपा तू यहीं पे कहीं मेरे लाल होगा
छुपा तू यहीं पे कहीं मेरे लाल होगा

ख़ाली हो गई बाँहें...
ख़ाली हो गई बाँहें, धुँधले हैं सब राहें
मेरी दुनिया हुई रे वीरान

एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं
इसे काहे को तोड़ा, भगवान?
ज़ालिम ये दुनिया तेरी, ममता को जानी नहीं
अरे, तू तो नहीं था अनजान

एक माँ का ये दिल था, कोई मिट्टी का खिलौना नहीं



Credits
Writer(s): Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal, S. H. Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link