Khambe Jaisi Khadi Hai (From "Dil")

खंबे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है?
शोला है, फूलझड़ी है, पटाखे की लड़ी है
आँखों में ग़ुस्सा है, लबों पे गाली है
देखो ज़रा, देखो यारों, ख़ुद को समझाती है क्या?

खंबे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है?
शोला है, फूलझड़ी है, पटाखे की लड़ी है
आँखों में ग़ुस्सा है, लबों पे गाली है
देखो ज़रा, देखो यारों, ख़ुद को समझाती है क्या?

गोरा-गोरा ये बदन बिजली से बना
४४० volt है, छूना है मना
गोरा-गोरा ये बदन (बिजली से बना)
४४० volt है (छूना है मना)

इस से तुम टकराओ ना, जान के जान गँवाओ ना
इस से तुम टकराओ ना, जान के जान गँवाओ ना
ना, ना, ना, ना, no, no, no, no, no

खंबे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है?
शोला है, फूलझड़ी है, पटाखे की लड़ी है
आँखों में ग़ुस्सा है, लबों पे गाली है
देखो ज़रा, देखो यारों, ख़ुद को समझाती है क्या?

आई है college में पढ़ने के लिए
जब देखो तैयार है लड़ने के लिए
आई है college में (पढ़ने के लिए)
जब देखो तैयार है (लड़ने के लिए)

हम ने खाई है क़सम, तोड़ेंगे इस का ग़ुरूर हम
हम ने खाई है क़सम, तोड़ेंगे इस का ग़ुरूर हम
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

खंबे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है?
शोला है, फूलझड़ी है, पटाखे की लड़ी है
आँखों में ग़ुस्सा है, लबों पे गाली है
देखो ज़रा, देखो यारों, ख़ुद को समझाती है क्या?
देखो ज़रा, देखो यारों, ख़ुद को समझाती है क्या?



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link