Hum Tere Bin Kahin (From "Sadak")

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते

उड़े खुशबु काली महाके
ये रूट बदले बहार आये
मुहब्बत करने की जानं
उम्र तो एक बार आये
तुम्हें प्यार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है
तुम जो न होते तो दिल ना लगाते
तुम जो न होते तो दिल ना लगाते
दिल की तड़प हम किसको बताते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते

भुलाये से न भूलें मेरे दिलबर तेरी बातें
तेरी यादों में गुज़रीन कई सुबह कई रातें
तुझसे दूर जो कहीं हम जायेंगे
हर घडी हम तुझे याद आएंगे
हर घडी हम तुझे याद आएंगे
तेरी इन बातों से हम घबराते
तेरी इन बातों से हम घबराते
तौबा तुम हमें कितना तड़पाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते

कभी देखूं जो मैं दर्पण
तेरा चेहरा नज़र आये
जब जब लेती हूँ मैं साँसें
तेरी खुशबु बिखर जाए
तेरे बिन जीना अब मुश्किल है
मैं दिल हूँ तेरा तू मेरा दिल है
मैं दिल हूँ तेरा तू मेरा दिल है
सारी उम्र हम तो पछताते
सारी उम्र हम तो पछताते
राज़ कोई जो तुझसे छुपाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय प्यार क्या चीज़ है
ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते



Credits
Writer(s): Sameer, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link