Meri Barbad Mohabbat Pukare

तू कहाँ है? तू कहाँ है? तू कहाँ है?

"तू कहाँ है," मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
"तू कहाँ है," मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
दे-दे आवाज़ कहीं से दिल के सहारे

"तू कहाँ है," मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
दे-दे आवाज़ कहीं से दिल के सहारे
तू कहाँ है...

हमने तो एक तुझ से पाई थी ज़िंदगानी
मर-मिटेंगे तुझी पे बन के तेरी निशानी

जल रहे हैं मेरे अरमान, मिलें तुझ को उजाले
दे-दे आवाज़ कहीं से दिल के सहारे
तू कहाँ है...

खुश रहे तू के हम तो ग़म के काँटों पे चलके
चुन रहे हैं अकेले टुकड़े अपने ही दिल के
क्या करें? हाय, कहाँ जाएँ, तक़दीर के मारे
दे-दे आवाज़ कहीं से दिल के सहारे

"तू कहाँ है," मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
दे-दे आवाज़ कहीं से दिल के सहारे

मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे
मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link