Aaja Aanewala Aaja

आजा...

आजा, ओ आनेवाले आजा
आजा, ओ आनेवाले आजा
दिल ने पुकारा है, तेरा सहारा है
ले के कहीं तू चला जा

हर एक बेगाना है, दुश्मन ज़माना है
मेरा तो धड़के जिया रे पिया

आजा, ओ आनेवाले आजा
आजा, ओ आनेवाले आजा
दिल ने पुकारा है, तेरा सहारा है
ले के कहीं तू चला जा

हर एक बेगाना है, दुश्मन ज़माना है
मेरा तो धड़के जिया रे पिया

इक तो मेरी अभी है चढ़ती जवानी
दूजी सब की निगाहें मेरी दीवानी, हो-हो
इक तो मेरी अभी है चढ़ती जवानी
दूजी सब की निगाहें मेरी दीवानी

भूखी नज़रें लिए रंग उतारे कोई
घुलता जाए बदन, यूँ निहारे कोई
हो गया कुछ तो कहना ना मुझ को
मैंने ये क्या किया रे पिया?

आजा, ओ आनेवाले आजा
आजा, ओ आनेवाले आजा
दिल ने पुकारा है, तेरा सहारा है
ले के कहीं तू चला जा

हर एक बेगाना है, दुश्मन ज़माना है
मेरा तो धड़के जिया रे पिया

आ गया, वो आ गया
आ गया, वो आ गया

वो आ गया, आ गया
वो आ गया

पहले तू मार ले जो दुश्मन से बाज़ी
फ़िर तू जो भी कहेगा उस पे हूँ राज़ी, हाँ-हाँ
पहले तू मार ले जो दुश्मन से बाज़ी
फ़िर तू जो भी कहेगा उस पे हूँ राज़ी

मैं नहीं वो बहार जो लूटे बार-बार
सिर्फ़ तेरी हूँ मैं, क्या ख़बर तुझ को यार
मैंने ये दिल-विल, गाल का तिल-विल
तुझ पे सदके किया रे पिया

आजा, ओ आनेवाले आजा
आजा, ओ आनेवाले आजा
दिल ने पुकारा है, तेरा सहारा है
ले के कहीं तू चला जा

हर एक बेगाना है, दुश्मन ज़माना है
मेरा तो धड़के जिया रे पिया



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link