Chhammak Chhallo (Dance) (Ajay / Soundtrack Version)

छम्मक-छल्लो, ओ-ओ
छम्मक-छल्लो, ओ-ओ

छम्मक-छल्लो, ओ-ओ, छम्मक-छल्लो
ज़रा धीरे चलो, ज़रा धीरे चलो
छम्मक-छल्लो, ओ-ओ, छम्मक-छल्लो
ज़रा धीरे चलो, ज़रा धीरे चलो
वरना जाओगी फिसल
वरना जाओगी फिसल

लचक जाएगी पतली कमर
लचक जाएगी पतली कमर

छम्मक-छल्लो, ओ-ओ
छम्मक-छल्लो, ओ-ओ

ਮੈਂ ਪੁੱਤਰ ਪੰਜਾਬ ਦਾ...
ਅਰੇ, ਮੈਂ ਪੁੱਤਰ ਪੰਜਾਬ ਦਾ, सुन, ओ, महलों वाली
आज उताऊँगा तेरे गालों की मैं लाली
ਅਰੇ, ਮੈਂ ਪੁੱਤਰ ਪੰਜਾਬ ਦਾ, सुन, ओ, महलों वाली
आज उताऊँगा तेरे गालों की मैं लाली

तेरे घर पे बैंड बजाऊँगा, हाथी-घोड़े भी लाऊँगा
राजा बनके आऊँगा, मैं रानी तुझे बनाऊँगा
वो रंग दिखलाऊँगा

नहीं भूलेगी सारी उमर
नहीं भूलेगी सारी उमर

छम्मक-छल्लो, ओ-ओ
छम्मक-छल्लो, ओ-ओ

झाँसी हिले, पटना हिले, छपरा हिलेला
झाँसी हिले, पटना हिले, छपरा हिलेला
तोहरी लचके जब कमरिया सारी दुनिया हिलेला

क्यूँ इतनी मग़रूर है?
अरे, क्यूँ इतनी मग़रूर है, ओ, पागल दीवानी?
तू चिंगारी आग की, मैं हूँ ठंडा पानी
क्यूँ इतनी मग़रूर है, ओ, पागल दीवानी?
तू चिंगारी आग की, मैं हूँ ठंडा पानी

दिल तोड़ के मेरा जाएगी तो चैन कहीं ना पाएगी
दावा है, मेरा दावा है, तू लौट के वापस आएगी
तड़पेगी, पछताएगी

होश में आजा, ओ, बेख़बर
होश में आजा, ओ, बेख़बर

छम्मक-छल्लो, ओ-ओ, छम्मक-छल्लो
ज़रा धीरे चलो, ज़रा धीरे चलो
वरना जाओगी फिसल
वरना जाओगी फिसल

लचक जाएगी पतली कमर
लचक जाएगी पतली कमर

छम्मक-छल्लो, ओ-ओ
छम्मक-छल्लो, ओ-ओ



Credits
Writer(s): Sameer, Anand-milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link