Daata Mere Daata (Ajay / Soundtrack Version)

दाता, मेरे दाता तूने लिखी क्यूँ?
बेटी की जुदाई तक़दीर में
बेटी को तो कोई ना रोक पाए
चाहे इसे बाँधे ज़ंजीर में

आए रब्बा, आए क्यूँ बिदाई की घड़ी?
हो, रोके से रुके ना असूअन की लड़ी
माँ की ममता को भुला के, भैया-भाभी को रूला के
सखियों से दामन छुड़ा के, आँखों से आँसू छलका के

मयके की गली छोड़ के
तुझे जाना होगा
तुझे जाना होगा
तुझे जाना होगा
तुझे जाना होगा



Credits
Writer(s): Sameer, Anand Milind
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link