Beta Bulaye Jhat Daudi Chali Aaye Maa (From "Beta Bulaye")
मैं नहीं जानूँ पूजा तेरी
पर तू ना करना, मैया, देरी
तेरा लक्खा तुझे पुकारे
लाज तू रख ले अब, माँ, मेरी
हाँ, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
अपने बच्चों के आँसू देख नहीं पाए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
अपने बच्चों के आँसू देख नहीं पाए माँ
बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
वेद-पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है
वो भी झुकता माँ-चरणों में जिसने रचा जहान है
हाँ, वेद-पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है
वो भी झुकता माँ-चरणों में जिसने रचा जहान है
देव-ऋषी भी समझ ना पाएँ, ऐसी लीला रचाए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
होए, संकट-हरणी, वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे
शरण में आए दीन-दुखी की विनती माँ मंज़ूर करे
संकट-हरणी, वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे
शरण में आए दीन-दुखी की विनती माँ मंज़ूर करे
सारा जग जिसको ठुकरा दे, उसको गले लगाए माँ
बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख
खुशियों से भर जाएगा तू, झोली तो फैला के देख
होए, बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख
खुशियों से भर जाएगा तू, झोली तो फैला के देख
झोली छोटी पड़ जाती है जब देने पे आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
कबसे तेरी कचहरी में, माँ, लिखकर दे दी अर्जी
अपनाले, चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी
कबसे तेरी कचहरी में, माँ, लिखकर दे दी अर्जी
अपनाले, चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी
लक्खा सरल खड़ा हाथ जोड़े, जो भी हुकूम सुनाए माँ
बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
पर तू ना करना, मैया, देरी
तेरा लक्खा तुझे पुकारे
लाज तू रख ले अब, माँ, मेरी
हाँ, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
अपने बच्चों के आँसू देख नहीं पाए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
अपने बच्चों के आँसू देख नहीं पाए माँ
बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
वेद-पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है
वो भी झुकता माँ-चरणों में जिसने रचा जहान है
हाँ, वेद-पुराणों में भी माँ की महिमा का बखान है
वो भी झुकता माँ-चरणों में जिसने रचा जहान है
देव-ऋषी भी समझ ना पाएँ, ऐसी लीला रचाए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
होए, संकट-हरणी, वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे
शरण में आए दीन-दुखी की विनती माँ मंज़ूर करे
संकट-हरणी, वरदानी माँ, सबके दुखड़े दूर करे
शरण में आए दीन-दुखी की विनती माँ मंज़ूर करे
सारा जग जिसको ठुकरा दे, उसको गले लगाए माँ
बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख
खुशियों से भर जाएगा तू, झोली तो फैला के देख
होए, बिगड़ी तेरी बात बनेगी, माँ की महिमा गा के देख
खुशियों से भर जाएगा तू, झोली तो फैला के देख
झोली छोटी पड़ जाती है जब देने पे आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
कबसे तेरी कचहरी में, माँ, लिखकर दे दी अर्जी
अपनाले, चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी
कबसे तेरी कचहरी में, माँ, लिखकर दे दी अर्जी
अपनाले, चाहे ठुकरा दे, आगे तेरी मर्जी
लक्खा सरल खड़ा हाथ जोड़े, जो भी हुकूम सुनाए माँ
बेटा, बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
बेटा बुलाए, झट दौड़ी चली आए माँ
Credits
Writer(s): Durga-natraj, Saral Kavi, Guru Ji Ram Lal Sharma, Shyam Sundar Ji Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Ambe Tu Hai Jagdambe Kaali (From "Bhakti Sagar, Vol. 2")
- Amrit Ki Barse Badariya (From "Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani")
- Beta Bulaye Jhat Daudi Chali Aaye Maa (From "Beta Bulaye")
- Bigdi Meri Bana De (From "Beta Bulaye")
- Dandia Music (From "Tezaab")
- Dharti Gagan Mein Hoti Hai (From "Jai Maa Vaishnodevi")
- Dholi Taro Dhol Baaje (From "Hum Dil De Chuke Sanam")
- Disco Dandia (From "Love Love Love")
- Ghoonghat Mein Chan (From "Khoobsurat")
- Hey Maa Mujhko Aisa Ghar De (From "Maa Ki Adalat")
© 2024 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.