Ghoonghat Mein Chan (From "Khoobsurat")

घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी
चुपके से देखेगी साजन को सजनी
हाँ, घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी
चुपके से देखेगी साजन को सजनी

छेड़ेगी शहनाई मस्ती की रागिनी
छेड़ेगी शहनाई मस्ती की रागिनी
घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी
चुपके से देखेगी साजन को सजनी

पाँव में पायल है, माथे पे कुमकुम
अपनी नज़र वो उतार ले
मोड़ दूँ अपने दिल की गलियाँ
मुझको ज़रा वो पुकार ले

महकेगी तन्हाई यादों में अपनी
महकेगी तन्हाई यादों में अपनी
घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी
चुपके से देखेगी साजन को सजनी

डोली, चूड़ी, कंगना
हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा (तू मेरा होगा)
मैंने तुझे चाहा
देखेंगे जो होगा सो होगा (होगा सो होगा)

डोली, चूड़ी, कंगना
हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा (तू मेरा होगा)
मैंने तुझे चाहा
देखेंगे जो होगा सो होगा (होगा सो होगा)

बाबुल से कहियो कि मुझको ना रोके
(बाबुल से कहियो कि इसको ना रोके)

डोली, चूड़ी, कंगना
हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा (तू मेरा होगा)
मैंने तुझे चाहा
देखेंगे जो होगा सो होगा (होगा सो होगा)

आज तू थाम ले बैयाँ मेरी
श्याम तू, मीरा मैं हूँ, सैयाँ, तेरी
आज तू थाम ले बैयाँ मेरी
श्याम तू, मीरा मैं हूँ, सैयाँ, तेरी

मेरी माँग तू भर
ले जा तेरे घर

डोली, चूड़ी, कंगना
हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा (तू मेरा होगा)
मैंने तुझे चाहा
देखेंगे जो होगा सो होगा (होगा सो होगा)

बाबुल से कहियो कि मुझको ना रोके
(बाबुल से कहियो कि इसको ना रोके)

डोली, चूड़ी, कंगना
हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा (तू मेरा होगा)
घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी
(चुपके से देखेगी साजन को सजनी)

डोली, चूड़ी, कंगना
हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा (तू मेरा होगा)
घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी

(डोली, चूड़ी, कंगना)
(हुआ ना हुआ, तू मेरा होगा) तू मेरा होगा
(घूँघट में चाँद होगा, आँचल में चाँदनी)

(डोली, चूड़ी, कंगना)
(घूँघट में चाँद होगा)
(डोली, चूड़ी, कंगना)
(घूँघट में चाँद होगा)
(डोली, चूड़ी, कंगना)
(घूँघट में चाँद होगा)



Credits
Writer(s): Jatin Lalit, Zeena Gulzar, Sanjay Chhel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link