Nazar Se Nazar Mile (From "Miley Na Miley Hum")

कभी-कभी ऐसा होता है, जागे-जागे कोई सोता है
बिन चाहे दिल खोता है, कही ऐसा ना हो जाए
कभी-कभी ऐसा होता है, जागे-जागे कोई सोता है
बिन चाहे दिल खोता है, कही ऐसा ना हो जाए

कब अरमाँ मचलेंगे, किसको है ये पता?
कब मौसम बदलेंगे, किसको है ये पता?
प्यार हो जाता है कैसे
जाने ना, जाने ना, जाने ना, जाने ना दिल तेरा

नज़र से नज़र मिलें...
नज़र से नज़र मिलें तो देखेंगी आँखें सपना
जो यूँ कोई साथ चलें...
जो यूँ कोई साथ चलें तो लगने लगेगा अपना

नज़र से नज़र मिलें...
नज़र से नज़र मिलें तो देखेंगी आँखें सपना
जो यूँ कोई साथ चलें...
जो यूँ कोई साथ चलें तो लगने लगेगा अपना

बात जो बढ़ेगी बात-बात में
ख़ाब ही ख़ाब होंगे हर रात में
होगा जब प्यार तुझे, होगा ना क़रार तुझे
तू ये सोच लें

कब अरमाँ मचलेंगे, किसको है ये पता?
कब मौसम बदलेंगे, किसको है ये पता?
प्यार हो जाता है कैसे
जाने ना, जाने ना, जाने ना, जाने ना दिल तेरा

नज़र से नज़र मिलें...
नज़र से नज़र मिलें तो देखेंगी आँखें सपना
जो यूँ कोई साथ चलें...
जो यूँ कोई साथ चलें तो लगने लगेगा अपना

आएगा वो पास कि जो दूर है
मान जा कि होना ये ज़रूर है
ओ, दिल तो दीवाना है, कब कहा माना है
तू ये सोच लें

कब अरमाँ मचलेंगे, किसको है ये पता?
कब मौसम बदलेंगे, किसको है ये पता?
प्यार हो जाता है कैसे
जाने ना, जाने ना, जाने ना, जाने ना दिल तेरा

नज़र से नज़र मिलें...
नज़र से नज़र मिलें तो देखेंगी आँखें सपना
जो यूँ कोई साथ चलें...
जो यूँ कोई साथ चलें तो लगने लगेगा अपना

नज़र से नज़र मिलें...
नज़र से नज़र मिलें तो देखेंगी आँखें सपना
जो यूँ कोई साथ चलें...
जो यूँ कोई साथ चलें तो लगने लगेगा अपना



Credits
Writer(s): Sajid Khan, Wajid Khan, Jalees Sherwani, A. K Upadhyay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link