Chaahat Na Hoti

चाहत नदिया चाहत सागर
चाहत धरती चाहत अम्बर
चाहत राधा चाहत गिरधर

दिल का धड़कना यही चाहत है
नींद न आना यही चाहत है
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
मैं भी ना होती, तू भी ना होता
मैं भी ना होती, तू भी ना होता

दिल का धड़कना यही चाहत है
नींद न आना यही चाहत है
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
तू भी ना होती, मैं भी ना होता
तू भी ना होती, मैं भी ना होता

तुम मुझसे अलग कब हो
मैं तुमसे जुदा कब हूँ
पानी में कँवल जैसे
रहते हो मुझी में तुम
देखूँ तो तुम्हें देखूँ
सोचूँ तो तुम्हें सोचूँ
सागर में नदी जैसे
बहते हो मुझी में तुम

चाहत खुशबू, चाहत रंगत
चाहत मूरत, चाहत कुदरत
चाहत गंगा, चाहत जमुना
होश गँवाना यही चाहत है
जान से जाना यही चाहत है
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
मैं भी ना होती, तू भी ना होता
तू भी ना होती, मैं भी ना होता

जब तू नहीं होता है
उस वक्त भी हर शय में
हर गीत में हर लय में
तू ही नज़र आता है
बिखरा के कभी ज़ुल्फ़ें
चमका के कभी चेहरा
तुम ही मेरी दुनिया के
दिन रात सजाते हो

चाहत घूँघट, चाहत दर्पण
चाहत सजनी, चाहत साजन
चाहत पूजा, चाहत दर्शन
आँख भर आना यही चाहत है
जी घबराना यही चाहत है
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
चाहत ना होती कुछ भी ना होता
मैं भी ना होती, तू भी ना होता
तू भी ना होती, मैं भी ना होता



Credits
Writer(s): Anu Malik, Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link