Nahin Lagta

सा रे सा, सा गा रे, रे मा गा रे गा रे सा
सा रे सा, सा गा रे, रे मा गा सा
नि सा नि सा नि सा, नि सा नि सा नि रे
नि सा नि सा नि गा, नि सा नि सा नि मा
नि सा नि सा नि धा

ना दिन ही में, ना रातों में, ना ख़ामोशी, ना बातों में
ना नींदों में, ना सपनों में, ना ग़ैरों में, ना अपनों में
ना फूलों में, तारों में, ना मौसम की बहारों में
ना सहरा में, ना बस्ती में, ना हस्ती में, ना मस्ती में
तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन ये दिल कहीं

नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता

रहूँ घर में तो दिल डूबे, जो बाहर तो ये जी ऊबे
जिधर जाऊँ, जिधर देखूँ, तुझे सोचूँ, तुझे ढूँढूँ
ना बिंदिया में, ना पायल में, ना मेहँदी में, ना काजल में
ना हँसने में, ना रोने में, ना जगने में, ना सोने में
तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन, तेरे बिन ये दिल कहीं

नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता

तुझे देखूँ ना जब तक मैं, सुकूँ दिल को नहीं आता
बहारों में, नज़ारों में कहीं कुछ भी नहीं भाता
ख़ुदा वो दिन ना दिखलाए, जियूँ तुझसे जुदा हो कर
वो जीवन भी है क्या जीवन, जो पाऊँ मैं तुझे खो कर
वो जीवन भी है क्या जीवन, जो पाऊँ मैं तुझे खो कर

ना मरने में, ना जीने में, ना खाने में, ना पीने में
ना झूले में, ना सावन में, ना सखियों में, ना आँगन में
तेरे बिन (तेरे बिन), तेरे बिन (तेरे बिन) ये दिल कहीं

नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता

सा रे सा, सा गा रे, रे मा गा रे गा रे सा
सा रे सा, सा गा रे, रे मा गा रे गा सा

बिना तेरे अकेलापन मुझे ऐसे सताता है
जिधर देखूँ, हर इक मंज़र तेरा चेहरा दिखाता है
छुपा है तू निगाहों में, बसा है तू ख़यालों में
सिवा तेरे नहीं कोई अँधेरों में, उजालों में
सिवा तेरे नहीं कोई अँधेरों में, उजालों में

ना मंदिर में, ना मस्जिद में, इबादत में ना पूजा में
ना गीतों में, ना गाने में, ना खोने में, ना पाने में
तेरे बिन (तेरे बिन), तेरे बिन (तेरे बिन) ये दिल कहीं

नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता

नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता
दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं, नहीं, नहीं लगता



Credits
Writer(s): Anu Malik, Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link