Tere Naina

तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना
ओ, तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना
Aye, सब कुछ कहना, पर वो ना कहना (वो, अरे, वो क्या?)
अरे, वो (हाँ-हाँ-हाँ, अच्छा वो) हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना
Aye, सब कुछ कहना, पर वो ना कहना (वो, अरे, पर वो क्या?)
अरे, वो (हाँ-हाँ-हाँ, अच्छा वो) हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना

एक थी रानी, एक था राजा
राजा कौन? कहाँ का राजा?
एक थी रानी, एक था राजा
राजा कौन? कहाँ का राजा?

इसके आगे मैं बोलूँगा
इसके आगे तू चुप रहना
(तेरे नैना, मेरे नैना, मेरे नैना, तेरे नैना)

ओ, तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना

नैनों से तो कुछ कहने दो
दिल की दिल में ही रहने दो
नैनों से तो कुछ कहने दो
दिल की दिल में ही रहने दो

ये दुनिया है प्यार की दुश्मन
इस दुनिया से बचके रहना
(तेरे नैना, मेरे नैना, मेरे नैना, तेरे नैना)

ओ, तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना

थाम लो दिल के अरमानों को
रोक लो तुम इन तूफ़ानों को
थाम लो दिल के अरमानों को
रोक लो तुम इन तूफ़ानों को

रोके से कब रुक सकते हैं
जिन दरियाओं को हैं बहना
(तेरे नैना, मेरे नैना, मेरे नैना, तेरे नैना)

ओ, तेरे नैना, मेरे नैना, कहते हैं नैनों से नैना
Aye, सब कुछ कहना, पर वो ना कहना (वो, अरे, वो क्या?)
अरे, वो (हाँ-हाँ-हाँ, अच्छा वो) हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
तेरे नैना, मेरे नैना...

(तेरे नैना, मेरे नैना, मेरे नैना, तेरे नैना)
(तेरे नैना, मेरे नैना, मेरे नैना, तेरे नैना)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link