Sahara Tere Intezaar Ka Hai

सहारा तेरे इंतज़ार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है
सहारा तेरे इंतज़ार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है

एक नाम ये भी तो प्यार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है
सहारा तेरे इंतज़ार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है

ना हो ख़ुद्दार जो, वो जवानी नहीं
चाहिए मुझको प्यार, मेहरबानी नहीं
ना हो ख़ुद्दार जो, वो जवानी नहीं
चाहिए मुझको प्यार, मेहरबानी नहीं

फ़ैसला ये दिल-ए-बेक़रार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है
फ़ैसला ये दिल-ए-बेक़रार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है

एक नाम ये भी तो प्यार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है
सहारा तेरे इंतज़ार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है

जान जाने से पहले तू आना, सनम
तेरी राहों में पलकें बिछाए हैं हम
जान जाने से पहले तू आना, सनम
तेरी राहों में पलकें बिछाए हैं हम

आसरा बस तेरे ऐतबार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है
आसरा बस तेरे ऐतबार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है

एक नाम ये भी तो प्यार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है
सहारा तेरे इंतज़ार का है
एक नाम ये भी तो प्यार का है



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link