Door Hai To Kya

दूर है तो क्या, ख़यालों में तेरा हम तो करेंगे दीदार
ज़िंदगी कम है, पर जब तक दम है तेरा करेंगे इंतज़ार
इंतज़ार हम करेंगे, तुझे प्यार हम करेंगे
इंतज़ार हम करेंगे, तुझे प्यार हम करेंगे
ज़िंदगी कम है, पर जब तक दम है तेरा करेंगे इंतज़ार

होंठों की कलियाँ का रंग उड़ जाए उससे पहले आना
यौवन का चंदन उड़ जाए उससे पहले आना
होंठों की कलियाँ का रंग उड़ जाए उससे पहले आना
यौवन का चंदन उड़ जाए उससे पहले आना

दूर है तो क्या, ख़यालों में तेरा हम तो करेंगे दीदार
ज़िंदगी कम है, पर जब तक दम है तेरा करेंगे इंतज़ार
इंतज़ार हम करेंगे, तुझे प्यार हम करेंगे

जिन राहों से तू लौट के आएगा, पलकें बिछाऊँ वहाँ पर
मैं उसी पे मोड़ पे खड़ी मिलूँगी, छोड़ गया तू जहाँ पर
जिन राहों से तू लौट के आएगा, पलकें बिछाऊँ वहाँ पर
मैं उसी पे मोड़ पे खड़ी मिलूँगी, छोड़ गया तू जहाँ पर

दूर है तो क्या, ख़यालों में तेरा हम तो करेंगे दीदार
ज़िंदगी कम है, पर जब तक दम है तेरा करेंगे इंतज़ार
इंतज़ार हम करेंगे, तुझे प्यार हम करेंगे
इंतज़ार हम करेंगे, तुझे प्यार हम करेंगे



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link