Jaisi Karni Waisi Bharni

जो बोएगा, वही पाएगा
जो बोएगा, वही पाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?

जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी

जो बोएगा, वही पाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?

जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी

चाहे ना पूजें मूरत, चाहे ना तिरथ लाए
हो, चाहे ना पूजें मूरत, चाहे ना तिरथ लाए
मात-पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखें तो ईश्वर खुश हो जाए

भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुख है क्या फल-कर्मों का?

जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी

(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)

(जैसी करनी, वैसी भरनी)
(जैसी करनी, वैसी भरनी)



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link