Yahaan Vahaan

कल को भूलो ना, कल तो बीता रे
सूनी चौखट पे देखो आज बैठा रे
कल को भूलो ना, कल तो बीता रे
सूनी चौखट पे देखो आज बैठा रे

यहाँ-वहाँ, यहाँ-वहाँ, फिरता मैं जहाँ-तहाँ, कहाँ-कहाँ
हुई जो है ख़ता-ख़ता, ख़ता-ख़ता, यारा, हमें माफ़ कर दो ना
यहाँ-वहाँ, यहाँ-वहाँ, फिरता मैं जहाँ-तहाँ, कहाँ-कहाँ
हुई जो है ख़ता-ख़ता, ख़ता-ख़ता, यारा, हमें माफ़ कर दो ना

कश्ती हूँ मैं वो तन्हा, ढूँढे जो साहिल
तेरे दिल का वो कोना है मेरी मंज़िल
कश्ती हूँ मैं वो तन्हा, ढूँढे जो साहिल
तेरे दिल का वो कोना है मेरी मंज़िल

माना कि तू है ना बड़ी ख़फ़ा, मेरी जानाँ, दूँ ये तुझे बता
तेरे बिन दिन गुज़र जाए, शाम ढल जाए, रात बीते ना

यहाँ-वहाँ, यहाँ-वहाँ, फिरता मैं जहाँ-तहाँ, कहाँ-कहाँ
हुई जो है ख़ता-ख़ता, ख़ता-ख़ता, यारा, हमें माफ़ कर दो ना

मुझको इतना सुकूँ है, सच मैं कहता है
ग़ुस्से में ही सही, तेरे दिल में रहता हूँ
मुझको इतना सुकूँ है, सच मैं कहता है
ग़ुस्से में ही सही, तेरे दिल में रहता हूँ

माँगूँ बस मैं तो यही दुआ, दर्द की दे मुझे कोई दवा
तेरे बिन कैसे समझाएँ? चैन ना आए, दिल ये माने ना

यहाँ-वहाँ, यहाँ-वहाँ, फिरता मैं जहाँ-तहाँ, कहाँ-कहाँ
हुई जो है ख़ता-ख़ता, ख़ता-ख़ता, यारा, हमें माफ़ कर दो ना
यहाँ-वहाँ, यहाँ-वहाँ, फिरता मैं जहाँ-तहाँ, कहाँ-कहाँ
हुई जो है ख़ता-ख़ता, ख़ता-ख़ता, यारा, हमें माफ़ कर दो ना



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Swanand Kirkire
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link