Nagma Hamara - From "Bundal Baaz"

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना
नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना
नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना
हम दे चले इश्क़ को एक ऐसा तराना
नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

तुम से, मेरे शाह-ए-जहाँ, मेरा ग़म भी रंगीं ग़ज़ल
तुम से भी, ऐ ममताज़-ए-मन, मेरे आँसू ताज महल
हो, कितना हसीं दिल-नशीं है हमारा फ़साना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना

दीवानों के सीने में दिल, दिल में जब तक बाक़ी है प्यार
दो दिल मिलते होंगे जहाँ, हम-तुम आएँगे बार-बार
ओ, महका हुआ हम से है प्यार का हर ज़माना

नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना
हम दे चले इश्क़ को एक ऐसा तराना
नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना
नग़मा हमारा गाएगा ये ज़माना



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link