Dori Pyar Ki Na Tute (From "Harfan Maula")

छोड़ो ना, डोरी प्यार की ना टूटे
हो, डोरी प्यार की ना टूटे
चाहे जितना ज़ोर लगा ले दुनिया
अब तेरा-मेरा साथ ना छूटे (अच्छा जी)
अब तेरा-मेरा साथ ना छूटे
जी चाहे जितना आज़मा ले दुनिया
ओ, डोरी प्यार की ना टूटे

वो तो कहो कि हम पे मुक़द्दर था मेहरबाँ
वो तो कहो कि हम पे मुक़द्दर था मेहरबाँ
तुम आज डूब जाते तो क्या कहता ये जहाँ?
कहता कि, "जान दे दी मोहब्बत में आपकी"
दुनिया को मिलती प्यार की इक और दास्ताँ

यही बोल सच्चे-झूठे, यही बोल सच्चे-झूठे
सुन ले तो दिल में बसा ले दुनिया
ओ, डोरी प्यार की ना टूटे
चाहे जितना ज़ोर लगा ले दुनिया
अब तेरा-मेरा साथ ना छूटे

देखे कोई कमाल दिल-ए-बेक़रार के
देखे कोई कमाल दिल-ए-बेक़रार के
यूँ दी सदा कि आ ही गए दिन बाहर के
ये सुड़-ए-निगाह झुकी, दिल धड़क गया
चेहरे पे आने-जाने लगे रंग प्यार के

खिले प्यार के गुल-बूटे (ओए-होए)
खिले प्यार के गुल-बूटे
अब हम पे आँख ना डाले दुनिया
डोरी प्यार की ना टूटे
डोरी प्यार की ना टूटे
चाहे जितना ज़ोर लगा ले दुनिया

अब तेरा-मेरा साथ ना छूटे
अब तेरा-मेरा साथ ना छूटे
जी चाहे जितना आज़मा ले दुनिया
डोरी प्यार की ना टूटे



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Shamji Ghanshamji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link