Deena Bandhu Tume

तेरे सपने सच हो जाए
खुशियाँ पलकों पर सज जाए
मुस्कान तेरे होठों पर छाये
बार-बार ये दिन आए.
रोशन हर दिन तेरा हो
दूर-दूर तक उजेरा हो
आशाओं का डेरा हो
हर पल नया सवेरा हो.
सूरज उजियारा ले आए
पंछी मीठा गीत सुनाए
फूल, तितलियाँ, भंवरे गाए
मिलकर तेरा जन्मदिन मनाए.



Credits
Writer(s): Panchanan Nayak, Shyamapad (babuli)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link