Khuda Ko Jag Mein

ख़ुदा को जग में ढूँढे रे, बंदे
ख़ुदा तो ढूँढे बंदे को
बंदा 'गर बंदा बन जाए
ख़ुदा मिलें ख़ुद बंदे को

पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे

बुरा करे और बुना सुने
तो ख़ुदा मिलें ना यहाँ-वहाँ
बुरा करे और बुना सुने
तो ख़ुदा मिलें ना यहाँ-वहाँ
जो बंदा इंसान बने है
ख़ुदा मिलें फिर यहीं, यहाँ

घर होकर भी रोज़ जो भटके
क्या समझाऊँ परिंदे को?
बंदा 'गर बंदा बन जाए
ख़ुदा मिलें ख़ुद बंदे को

पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे

प्यासे को पानी मिला क्या?
भूखे को खाना दिया?
प्यासे को पानी मिला क्या?
भूखे को खाना दिया?
बूढ़े की लाठी बने क्या?
दुखिया का पूछा जिया?

दास नारायण, जो बने सहारा
सब जानें उस कंधे को
बंदा 'गर बंदा बन जाए
ख़ुदा मिलें ख़ुद बंदे को

पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे
पगले, बंदा बन, फ़िर ख़ुदा मिलेंगे



Credits
Writer(s): Kavita Seth, Kavita Sheth
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link