Tu Raaz Hai, Tu Saaz Hai

तू राज़ है, तू साज़ है
तू रोज़ की नमाज़ है
तू राज़ है, तू साज़ है
तू रोज़ की नमाज़ है
मैं तेरा बंदा हूँ आशिक़
मैं तेरा बंदा हूँ आशिक़
तू मेरा सरताज है

तू राज़ है, तू साज़ है
तू रोज़ की नमाज़ है
मैं तेरा बंदा हूँ आशिक़
तू मेरा सरताज है
तू राज़ है, तू साज़ है

तू फूल है, तू बाग़ है
तू बाग़ की खुशबू सदा
तू फूल है, तू बाग़ है
तू बाग़ की खुशबू सदा
तू परिंदा, तू है भँवरा
तू है तितली में जो रंग

खूबसूरत इस जहाँ में हर जगह तेरी अदा
खूबसूरत इस जहाँ में हर जगह तेरी अदा
मैं तेरा बंदा हूँ आशिक़
तू मेरा सरताज है

तू राज़ है, तू साज़ है
तू रोज़ की नमाज़ है

तू हया है, तू दया है
तू मोहब्बत का ख़ुदा
तू हया है, तू दया है
तू मोहब्बत का ख़ुदा
है जो तेरी शान इतनी
क्या कहूँ, कितना कहूँ

दास नारायण की है मिन्नत
ना कभी होना जुदा
दास नारायण की है मिन्नत
ना कभी होना जुदा
मैं तेरा बंदा हूँ आशिक़
तू मेरा सरताज है

तू राज़ है, तू साज़ है
तू रोज़ की नमाज़ है
मैं तेरा बंदा हूँ आशिक़
तू मेरा सरताज है
तू राज़ है, तू साज़ है
तू रोज़ की नमाज़ है



Credits
Writer(s): Narayan Agarwal, Seth Kavita
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link