Ghurur Husn Pe

ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे
ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे
तू सिर्फ़ हुस्न की देवी लगे, ख़ुदा ना लगे
ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे

मुझे क़ुबूल है, मुजरिम हूँ दिल लगाने का
मुझे क़ुबूल है, मुजरिम हूँ दिल लगाने का
ये जुर्म मुझको इबादत लगे, ख़ता ना लगे
ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे

वो बेवफ़ा है, मगर इसको क्या कहे कोई?
वो बेवफ़ा है, मगर इसको क्या कहे कोई?
मिले यूँ टूट के ज़ालिम कि बेवफ़ा ना लगे
ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे

शराबी आँख, नशीला बदन, ये मस्त शबाब
शराबी आँख, नशीला बदन, ये मस्त शबाब
तू सर से पाँव तलक एक शराब ख़ाना लगे

ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे
तू सिर्फ़ हुस्न की देवी लगे, ख़ुदा ना लगे
ग़ुरूर हुस्न पे इतना ही कर, बुरा ना लगे



Credits
Writer(s): Kuldip Singh, Paiyam Saeedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link