Raaton Ko

रातों को चैन से ना सोया करेंगे आप
रातों को चैन से ना सोया करेंगे आप
बिछड़ा जो मैं तो पहरों रोया करेंगे आप
रातों को चैन से ना सोया करेंगे आप

चादर उदासियों की सर अपने ओढ़ के
चादर उदासियों की सर अपने ओढ़ के
गुज़रे हुए दिनों को सोचा करेंगे आप
रातों को चैन से ना सोया करेंगे आप

सा नि प ग प रे ग रे सा नि
प नि सा रे ग सा रे प म ग

उकताई सी रहेगी हर शय ऐसी ये नज़र
उकताई सी रहेगी हर शय ऐसी ये नज़र
हर बात पे सभी से उलझा करेंगे आप
हर बात पे सभी से उलझा करेंगे आप

रातों को चैन से ना सोया करेंगे आप
बिछड़ा जो मैं तो पहरो रोया करेंगे आप
रातों को चैन से ना सोया करेंगे आप



Credits
Writer(s): Deepak Pandit, Ahmed Anees
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link