Mere Dil Ko Qarar Aa

मेरे दिल को क़रार आ जाए
ओ, मेरे दिल को क़रार आ जाए
तू जो हँस दे, ओ, तू जो हँस दे
तू जो हँस दे, बहार आ जाए

मेरे दिल को क़रार आ जाए
ओ, मेरे दिल को क़रार आ जाए
तू जो हँस दे, ओ, तू जो हँस दे
तू जो हँस दे, बहार आ जाए

मेरे दिल को क़रार आ जाए
ओ, मेरे दिल को क़रार आ जाए

कोई सज़ा दे, कोई सितम कर
फेर ना लेकिन ऐसे निगाहें

कोई सज़ा दे, कोई सितम कर
फेर ना लेकिन ऐसे निगाहें
दिल की सदाएँ तुझको बुलाएँ
तेरे लिए बेचैन हैं बाँहें

मेरे महबूब, मेरी क़सम है तुझे
मेरे महबूब, मेरी क़सम है तुझे
आ के अपने गले से लगा ले मुझे

गोरे तन पे निखार आ जाए
ओ, गोरे तन पे निखार आ जाए
तू जो हँस दे, हो, तू जो हँस दे
तू जो हँस दे, बहार आ जाए

मेरे दिल को क़रार आ जाए
ओ, मेरे दिल को क़रार आ जाए

तुझको पता ना तुझको ख़बर है
दिलबर, मेरी क्या मजबूरी

हो, तुझको पता ना तुझको ख़बर है
दिलबर, मेरी क्या मजबूरी
इस जीवन में प्यार से ज़्यादा
और भी हैं कुछ काम ज़रूरी

मैं तेरे प्यार में यूँ ही आहें भरूँ
मैं तेरे प्यार में यूँ ही आहें भरूँ
मेरी जान-ए-तमन्ना, बता क्या करूँ?

कि तुझे ऐतबार आ जाए
कि तुझे ऐतबार आ जाए
तू जो हँस दे, हो, तू जो हँस दे
तू जो हँस दे, बहार आ जाए

मेरे दिल को क़रार आ जाए
ओ, मेरे दिल को क़रार आ जाए



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link