Mohabbat He Khushbu

प्यार के पंछी पिंजरे में नहीं रहते, सैयाँ
प्यार के पंछी पिंजरे में नहीं रहते, सैयाँ
मान ले मेरा कहना, इनको कर दे तू आज़ाद

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

मोहब्बत समंदर, मोहब्बत है सहरा
मोहब्बत समंदर, मोहब्बत है सहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

हवाओं का चलना, गुलों का महकना
कभी ना रुकेगा दिलों का धड़कना
हो, हवाओं का चलना, गुलों का महकना
कभी ना रुकेगा दिलों का धड़कना

कभी सुर्ख़ होठों की रंगत से छलका
कभी चाँद-तारों की आँखों से झनका
है रंग-ए-वफ़ा सारे रंगों से गहरा, रंगों से गहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा
मोहब्बत समंदर, मोहब्बत है सहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

सहमे-डरे, बे-ज़ुबानों की बस्ती
इनकी नज़रे में मोहब्बत है सस्ती
हो, सहमे-डरे, बे-ज़ुबानों की बस्ती
इनकी नज़रे में मोहब्बत है सस्ती

उठेगी कहीं से ना आवाज़ कोई
बताएगा तुझको नहीं राज़ कोई
मोहब्बत सदा है, ज़माना है बहरा, ज़माना है बहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा
मोहब्बत समंदर, मोहब्बत है सहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

कभी है हक़ीक़त, कभी है इनायत
कभी है बग़ावत, कभी है क़यामत
हो, कभी है हक़ीक़त, कभी है इनायत
कभी है बग़ावत, कभी है क़यामत

हज़ारों-करोड़ों दिलों की इबादत
मोहब्बत ख़ुदा है, ख़ुदा है मोहब्बत
सबकुछ इसी के दम पे है ठहरा, दम पे है ठहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा
मोहब्बत समंदर, मोहब्बत है सहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा

मोहब्बत है ख़ुशबू, मोहब्बत है लहरा
मोहब्बत पे कैसे लगाएगा पहरा



Credits
Writer(s): Anand Chitragupta, Milind Chitragupta, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link