Jis Jeewan Mein

जिस जीवन में तू नहीं, साजन, उस जीवन को आग लगे
जिसमें तेरी सूरत ना हो, ऐसे मन को आग लगे
जिस जीवन में तू नहीं, साजन, उस जीवन को आग लगे
जिसमें तेरी सूरत ना हो, ऐसे मन को आग लगे

पागल, आशिक़, दीवाना, क्या चाहता है बतलाना?
(क्या चाहता है बतलाना?)
मैं तो तेरा दिल माँगूँ, और क्या चाहे दीवाना?
(और क्या चाहे दीवाना?)
मैं तो तेरा दिल माँगूँ, और क्या चाहे दीवाना?

तेरे नाम से जो ना धड़के, उस धड़कन को आग लगे
जिसमें तेरी सूरत ना हो, ऐसे मन को आग लगे
जिस जीवन में तू नहीं, साजन, उस जीवन को आग लगे

रात में तू और दिन में तू, चारों तरफ़ बस तू ही तू
(चारों तरफ़ बस तू ही तू)
हर मौसम में तू ही तू, इश्क़, मोहब्बत, चाहत तू
(इश्क़, मोहब्बत, चाहत तू)
हर मौसम में तू ही तू, इश्क़, मोहब्बत, चाहत तू

जो तेरे सपने ना देखें, उन अखियन को आग लगे
जिस जीवन में तू नहीं, साजन, उस जीवन को आग लगे
जिसमें तेरी सूरत ना हो, ऐसे मन को आग लगे



Credits
Writer(s): Anu Malik, Indivar Gauhar Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link