Main Aashique Hoon

मैं आशिक़ हूँ, आवारा हूँ
मैं आशिक़ हूँ, आवारा हूँ, इश्क़ का मैं मारा हूँ
सुबह-शाम आशिक़ी, मेरा काम आशिक़ी
सुबह-शाम आशिक़ी, मेरा काम आशिक़ी
थोड़ा पागल, मैं थोड़ा दीवाना हूँ

तू आशिक़ है, आवारा है
तू आशिक़ है, आवारा है, इश्क़ का तू मारा है
सुबह-शाम आशिक़ी, तेरा काम आशिक़ी
सुबह-शाम आशिक़ी, तेरा काम आशिक़ी
थोड़ा पागल, तू थोड़ा दीवाना है
मैं आशिक़ हूँ, आशिक़ हूँ, मैं आशिक़ हूँ

छुप-छुप के मिलने को आती हूँ मैं
कितने बहाने बनाती हूँ मैं
चोरी-चोरी प्यार मैं करता नहीं
आशिक़ किसी से भी डरता नहीं

छुप-छुप के मिलने को आती हूँ मैं
कितने बहाने बनाती हूँ मैं
चोरी-चोरी प्यार मैं करता नहीं
आशिक़ किसी से भी डरता नहीं

दिल धड़कता है तो धड़कने दे
कुछ ना हो जाए, कुछ तो होने दे

तू शम्मा, मैं तेरा परवाना हूँ
मैं आशिक़ हूँ, आवारा हूँ, इश्क़ का मैं मारा हूँ
सुबह-शाम आशिक़ी, मेरा काम आशिक़ी
सुबह-शाम आशिक़ी, मेरा काम आशिक़ी
थोड़ा पागल, मैं थोड़ा दीवाना हूँ
तू आशिक़ है, आशिक़ है, आशिक़ है

दिल को चैन मिलता है तुझ से, सनम
आजा, पास आजा, तुझे मेरी क़सम
कैसे पास आऊँ? मुझे लगता है डर
ढलने लगी शाम, अब जाने दे घर

दिल को चैन मिलता है तुझ से, सनम
आजा, पास आजा, तुझे मेरी क़सम
कैसे पास आऊँ? मुझे लगता है डर
ढलने लगी शाम, अब जाने दे घर

कैसे जाने दूँ? ये ज़रूरी है
दिल टूटेगा, मजबूरी है

तेरे घर ही दुल्हन बनके आना है
तू आशिक़ है, आवारा है, इश्क़ का तू मारा है
सुबह-शाम आशिक़ी, तेरा काम आशिक़ी
सुबह-शाम आशिक़ी, तेरा काम आशिक़ी



Credits
Writer(s): Anu Malik, Indivar Gauhar Kanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link