Aaina Wohi Rehta Hai - From "Shalimar"

आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आँखों में रुकते नहीं जो आँसू निकल जाते हैं
आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं

पहली मुलाक़ात की तौबा वो पहली नज़र
ओ, पहली मुलाक़ात की तौबा वो पहली नज़र
क्या हो गया? कब हुआ? होती नहीं कुछ ख़बर
कितना भी दिल को सँभालूँ अरमाँ मचल जाते हैं

आईना...
कि आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं

गुलशन में फूलों के साथ खिलते हैं दिल में गुलाब
हो, गुलशन में फूलों के साथ खिलते हैं दिल में गुलाब
होता है जब प्यार तो लगता है पानी शराब
दो घूँट पीते ही लेकिन ये होंठ जल जाते हैं

आईना...
कि आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जा...

बेख़बर, बेक़दर, प्यार सच है अगर
देखना एक दिन रोएगा मेरे बिन

राह में छोड़कर, मेरा दिल तोड़कर
मुझ को तड़पाया क्यूँ? तू भी तड़पेगा यूँ

याद रख बेवफ़ा, ये मेरी बददुआ
तूने जिसके लिए मुझ को धोखे दिए
वो तेरी दिलरुबा लेगी बदला मेरा
मैं ये ग़म हमनशीं, भूल सकती नहीं

वो इरादे तेरे, झूठे वादे तेरे
वो इरादे तेरे, झूठे वादे तेरे
जब याद आते हैं, दिल पर बस तीर चल जाते हैं

आईना...
कि आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं
आँखों में रुकते नहीं जो आँसू निकल जाते हैं
आईना वो ही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link