Tum Asha Vishvas Hamare - From "Lal Salaam"

नाम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा
जाने बस इतना अजान हम
एक बिना नही दूजा, नही दूजा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे
तुम धरती आकाश हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे

तात मात तुम बंधु भ्रात हो
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो

तात मात तुम बंधु भ्रात हो
दिवस रात्रि संध्या प्रभात हो
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में रामा
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे

साँसों में तुम आते जाते
एक तुम्हीं से है सब नाते

साँसों में तुम आते जाते
एक तुम्हीं से है सब नाते
जीवन वन के हर पतझड़ में रामा
एक तुम्हीं मधुमास हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
तुम धरती आकाश हमारे

तुम ही सब में है तुम में सब
तुम ही भव हो, हो तुम ही रब

तुम ही सब में है तुम में सब
तुम ही भव हो, हो तुम ही रब
अश्रु हमारी आँखों में तुम रामा

तुम होटों पर हास हमारे, रामा
तुम आशा विश्वास हमारे
रामा हमारे
दाता हमारे
तुम आशा विश्वास हमारे



Credits
Writer(s): Lata Mangeshkar, Sharma, Narendra, Hridyanath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link