Tumhe Aaj Maine Jo Dekha (From "Kuch Naa Kaho")

तुम्हें आज मैंने जो देखा

हो, तुम्हें आज मैंने जो देखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा
चमका है क़िस्मत का तारा
बदली नसीब की रेखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा

तुम्हें आज मैंने जो देखा
चमका है क़िस्मत का तारा
बदली नसीब की रेखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा

तुम इश्क़ मेरे, तुम ख़्वाब मेरे
तुम जान हो, तुम हो चैनाँ
तुम यार मेरे, तुम प्यार मेरे
दिलदार मेरे दिन-रैना

तुम आरज़ू में, तुम जुस्तजू में
तुम रास्ते में, मंज़िल में
तुम रूह में हो, तुम साँस में हो
तुम धड़कनों में, तुम दिल में

तुम्हें पहचानूँ, तुम ही को जानूँ
तुम ही को मानूँ, तुम ही को
तुम्हें पहचानूँ, तुम ही को जानूँ
तुम ही को मानूँ, तुम ही को

तुम्हें आज मैंने जो देखा
चमका है क़िस्मत का तारा
बदली नसीब की रेखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा

तुम शौक़ मेरे, अरमान मेरे
तुम दोस्त मेरे, तुम ही दिलबर
तुम ज़िंदगी हो, तुम बंदगी हो
क़ब्ज़ा तुम्हारा मेरे दिल पर

तुम रंग भी हो, तुम रूप भी हो
तुम धूप भी हो, छाया भी
तुम मेनका हो, तुम अप्सरा हो
तुम मोह भी हो, माया भी

तुम ऐसे हो आए, तुम ऐसे हो छाए
तो देखूँ मैं, हाए, तुम ही को
तुम ऐसे हो आए, तुम ऐसे हो छाए
तो देखूँ मैं, हाए, तुम ही को

तुम्हें आज मैंने जो देखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा
चमका है क़िस्मत का तारा
बदली नसीब की रेखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा
तुम्हें आज मैंने जो देखा



Credits
Writer(s): Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Aloysuis Mendonsa, Javed Akthar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link