Dil Churaya Neend Churayee (Jhankar Beats)

दिल चुराया, नींद चुराई, चैन चुराया आप ने
इस दिल को दीवाना, हाय, बनाया आप ने
दिल चुराया, नींद चुराई, चैन चुराया आप ने
इस दिल को दीवाना, हाय, बनाया आप ने

ओ, miss Anita Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?
पागल बना के कहाँ चले? ओ
ओ, miss Anita Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?
पागल बना के कहाँ चले?

देखी ना मैंने ऐसी बहार
छलके है तेरी आँखों से प्यार
जब से मिलाई तुझसे नज़र
छाया हुआ है मुझ पे ख़ुमार

डगमगाया, लड़खड़ाया, क्या पिलाया आप ने?
अरे, डगमगाया, लड़खड़ाया, क्या पिलाया आप ने?
कौन सा जादू, हसीना, अब चलाया आप ने?

ओ, miss Anita Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?
पागल बना के कहाँ चले? ओ
ओ, miss Anita Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?
पागल बना के कहाँ चले?

रहता है हर-दम तेरा ख़याल
करती हैं आँखें तुझसे सवाल
ये तेरे नख़रे, वल्लाह, कमाल
ये प्यारी सूरत, मस्ताना चाल

छोड़ कर ना जाइए, आशिक़ बनाया आप ने
हाय, छोड़ कर ना जाइए, आशिक़ बनाया आप ने
ज़िंदगी के साज़ पर नग़्मा सुनाया आप ने

ओ, miss Anita Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?
पागल बना के कहाँ चले? ओ
ओ, miss Anita Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?
पागल बना के कहाँ चले?

मैं मुस्कुराई तो मरने लगे
बदनाम मुझको करने लगे
तुम जैसे मजनूँ देखे कई
हाय लैला, हाय लैला, करने लगे

ना तुम hero, ना तुम मजनूँ, क्या समझा है आप ने?
हो, ना तुम hero, ना तुम मजनूँ, क्या समझा है आप ने?
दिल हम तुमको देंगे, ये कैसे सोचा आप ने?

जाओ जी, जाओ, இல்லை, இல்லை
இல்லை, இல்லை, இல்லை

ओ, mister Iyengar Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले? हो
दिल को चुरा के कहाँ चले?
ओ, mister Iyengar Pillai
दिल को चुरा के कहाँ चले?



Credits
Writer(s): Anu Malik, Hasrat Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link