Duniya Se Masoom (Jhankar Beats)

दुनिया से मासूम मोहब्बत
कैसे अपना राज़ छुपाएँ?

दुनिया से मासूम मोहब्बत
कैसे अपना राज़ छुपाएँ?
जिस पर तेरा नाम लिखा है
उस काग़ज़ से ख़ुशबू आएँ

दुनिया से मासूम मोहब्बत
कैसे अपना राज़ छुपाएँ?
जिस पर तेरा नाम लिखा है
उस काग़ज़ से ख़ुशबू आएँ

दिल ये हमारा चीर के देखो
दिल पे तुम्हारा नाम लिखा है
आँखों में मेरी डूब के देखो
इन में तुम्हारा ये घर बसा है

हाँ, नाम से तेरे नाम हमारा
एक दिन जुड़ेगा, ओ, मेरे यारा
कैसे बचोगी? कब तक छुपोगी?
धड़कन ने मेरी तुझ को पुकारा
...तुझ को पुकारा

जब नफ़रत है इतनी प्यारी
प्यार तो कितना प्यारा होगा
तेरी इस क़ातिल अदा पर
हर आशिक़ दिल हारा होगा?

अल्लाह-अल्लाह, तौबा-तौबा
इन होंठों से ख़ुशबू आएँ
जिस पर तेरा नाम लिखा है
उस काग़ज़ से ख़ुशबू आएँ

गुस्से में तेरे हँसी छुपी है
तेरी "ना" में "हाँ" है, जानाँ
होंठों पे गाली, मुँह पे मोहब्बत
छोड़ो जी, छोड़ो, झूठा बहाना, हाँ-हाँ!

Hey, बच-बच के हम से कैसे चलोगी?
प्यार तो एक दिन होके रहेगा
हम ना कहीं, कोई और सही जी
दिल तो तुम्हारा लेके रहेगा
...लेके रहेगा

अरे, गुस्सा तेरा चढ़ता जाएँ
प्यार हमारा बढ़ता जाएँ
धीरे-धीरे ये दिल मेरा
तुझ पे पागल होता जाएँ

जहाँ-जहाँ तू रख दे क़दम
उन क़दमों से ख़ुशबू आएँ
जिस पर तेरा नाम लिखा है
उस काग़ज़ से ख़ुशबू आएँ

दुनिया से मासूम मोहब्बत
कैसे अपना राज़ छुपाएँ?
जिस पर तेरा नाम लिखा है
उस काग़ज़ से ख़ुशबू आएँ



Credits
Writer(s): Anu Malik, Hasrat Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link