Dil-E-Nadaan (Reprise)

आग का दरिया डूब के जाना
इश्क़ नही आसां, आसां हो
इश्क़ नही आसां

दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है
आखिर इस दर्द की दवा क्या है
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है
हमको उनसे वफ़ा कि है उम्मीद
हमको उनसे वफ़ा कि है उम्मीद
हमको उनसे वफ़ा कि है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है

जान तुम पर निसार करता हूँ
जान तुम पर निसार करता हूँ
जान तुम पर निसार करता हूँ
मैं नहीं जानता दुआ क्या है
मैं नहीं जानता दुआ क्या है
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है

आग का दरिया डूब के जाना
इश्क़ नही आसां, आसां हो
इश्क़ नही आसां

मैने माना के कुछ नही गालिब
मैने माना के कुछ नही गालिब
मुफ़्त हाथ आए तो बुरा क्या है
मुफ़्त हाथ आए तो बुरा क्या है
दिल-ए-नादां तुझे हुआ क्या है



Credits
Writer(s): Ayushmann Khurrana, Mirza Ghalib
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link