Is Nadi Ko Mera

इस नदी को मेरा आईना मान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो
कि मोहब्बत का बहता नशा जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो

तरंगों में धड़कन लरज़ता जिगर
रक़्स कर दे कमल थरथराता भँवर

तरंगों में धड़कन लरज़ता जिगर
रक़्स कर दे कमल थरथराता भँवर

ये छीटें किसी की तमन्ना ना हो
ये छीटें किसी की तमन्ना ना हो
कहीं आप के हाथों तन्हाँ ना हो

इस उफ़क़ को मेरा आईना मान लो
अनकहे राज़ की दास्ताँ जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो

उड़े बादलों में बला हसरतें
परिंदों सी छू आएँ बेहद हदें

उड़े बादलों में बला हसरतें
परिंदों सी छू आएँ बेहद हदें

हवाओं को इतनी इज़ाजत न दो
हवाओं को इतनी इज़ाजत न दो
कि औरों का भी सब्र तौबा करो

ये किनारा मेरा आईना मान लो
हर लहर से मेरी आरज़ू जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो

तनी डोरियों पर सधी ज़िंदगी
इशारों पे चढ़ती-उतरती ख़ुशी

तनी डोरियों पर सधी ज़िंदगी
इशारों पे चढ़ती-उतरती ख़ुशी

दुपट्टे से तिनके झटकती रहो
दुपट्टे से तिनके झटकती रहो
गुलों-नाज़ से मेरा दामन भरो

इस नदी को मेरा आईना मान लो
कि मोहब्बत का बहता नशा जान लो
इस नदी को मेरा आईना मान लो



Credits
Writer(s): Indu Jain, Raj Kamal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link