Maula Mere Lele Meri Jaan (From "Chak De India")

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान

तेरे संग खेली होली
तेरे संग की दिवाली
तेरे अंगनो की छाया
तेरे संग सावन आया
फेर ले चाहे तू नज़रें चाहे चुरा ले
लौट के तू आएगा रे शर्त लगा ले

तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान

मिट्टी मेरी थी तू ही
वहीँ मेरे घी और चूरी
वहीँ रान्झे मेरे वहीँ हीर
वही सेवैयां वहीँ खीर
तुझसे ही रूठ ना रे तुझे ही मनाना
तेरा मेरा नाता कोई दूजा ना जान
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला तू ही आन्
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान
मौला मेरे ले ले मेरी जान



Credits
Writer(s): Salim Merchant, Sulaiman Merchant, Jaideep Sahni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link