Babaji Ka Thullu

आज बता दूँ खुल के मैं, dear
प्यार ये मेरा कोई धौंस नहीं है
कब तक काटूँ तेरी गलियों के चक्कर?
अब तक कोई response नहीं है

दिन भर, ओ, दिन भर...
ओ, दिन भर तेरे पीछे दौड़ूँ कुत्ते की तरह
रात भर मैं सड़ूँ जैसे छत पर उल्लू

ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला है?
बाबा जी का ठुल्लू (बाबा जी का ठुल्लू)
ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला?
बाबा जी का ठुल्लू
ओ, इस प्यार में मुझ को क्या मिला?
बाबा जी का ठुल्लू

हो, बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
इस प्यार में मुझ को क्या मिला? बाबा जी का ठुल्लू

मेरे phone, message का ना करे reply
शायद side में बैठा होगा छोटा वाला भाई
मैंने सारी कमाई तेरे ऊपर लुटाई
मेरे mummy, daddy ने भी मेरी वाट लगाई

मैं तो चीख-चीख बोलूँ "तुझे प्यार करूँ"
तू तो हो गई है बहरी, तुझे देता नहीं सुनाई
(सुनाई, सुनाई, सुनाई, सुनाई...)

दिल ये हमारा शैतान बहुत है
Darling, तू भी बेईमान बहुत है
हो, देख के तेरे cheeks पे लाली
अपनी नीयत भी बदल गई साली
नाम का तेरे मैं रट्टा मारूँ
भजन करूँ या करूँ मैं क़व्वाली?

तू hi, hello, hi, hello...
Hi, hello तू तो करती है ग़ैरों के संग
हम तो पकड़े खड़े तेरी साड़ी का पल्लू

ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला है?
बाबा जी का ठुल्लू
ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला?
बाबा जी का ठुल्लू
ओ, इस प्यार में मुझ को क्या मिला?
बाबा जी का ठुल्लू

Love के मैं आगे लाचार हो गया
प्यार नहीं, मुझ को बुखार हो गया

तू जो बुलावे coffee date पे
हम तो पहुँचें India Gate पे
हम जो बुलावें, "आओ, बैठो in my car"
ना आती तू, बनाती है बहाने १०००

ओ, दिन भर, ओ, दिन भर...
ओ, दिन भर तेरे पीछे दौड़ूँ टट्टू की तरह
हो बनारस या दिल्ली, मनाली हो या कुल्लू

ओ, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला है?
बाबा जी का ठुल्लू
हो, तेरे प्यार मे मुझ को क्या है मिला?
बाबा जी का ठुल्लू
ओ, इस प्यार में मुझ को क्या मिला?
बाबा जी का ठुल्लू

हो, बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
बाबा जी का ठुल्लू, बाबा जी का ठुल्लू
इस प्यार में मुझ को क्या मिला? बाबा जी का ठुल्लू
हो, तेरे प्यार मे मुझ को क्या मिला?



Credits
Writer(s): Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan, Danish Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link