Dolly Ki Doli

कमली ये देखो आसमानी परी
सबको नचाए, ये है मीठी छुरी

हो, कमली ये देखो आसमानी परी
सबको नचाए, ये है मीठी छुरी

किलकार मार, फिर आँख मार
करे सब पे जोरा-जोरी
अरे, खट्टी-मीठी, मीठी-खट्टी
Peppermint की गोली

धूम-धड़ाके करती, बिन पिए ही चढ़ती
अल्लाह ख़ैर करे, मौला ख़ैर करे
जोगी कर जाए सूरत भोली

निक-निक, निक-निक...
निक-निक, निक-निक...
निक-निक, निक-निक...
निक-निक, निक-निक...

निक-निक-निक...
निक-निक-निकली Dolly की डोली

हाय, निक-निक...
निक-निक-निकली Dolly की डोली
चलते-चलते लुट ली Dolly की डोली

नैन-मटक्के, लटके-झटके
देखो इसके, निकली सज के
छूना ना इसे, देखो बस इसे
हँसेगी-खेलेगी, छूते ही उड़ जाएगी फुर से

अजनबी सी है क़रीबी
हमसफ़र भी, पर फ़रेबी

धूम-धड़ाके करती, बिन पिए ही चढ़ती
अल्लाह ख़ैर करे, मौला ख़ैर करे
जोगी कर जाए सूरत भोली

निक-निक, निक-निक...
निक-निक, निक-निक...

निक-निक-निक...
निक-निक-निकली Dolly की डोली

हाय, निक-निक...
निक-निक-निकली Dolly की डोली
चलते-चलते लुट लेगी Dolly की डोली

ये इबादत, पर क़ज़ा भी
ये मोहब्बत, पर सज़ा भी
ये जो चाहती है, ले ही जाती है
हँस के, हँसा के
नैनों से चुरा के ये ज़िंदगी

ये जुनूँ भी, ये नशा भी
रू-ब-रू भी, गुमशुदा भी

धूम-धड़ाके करती, बिन पिए ही चढ़ती
अल्लाह ख़ैर करे, मौला ख़ैर करे
जोगी कर जाए सूरत भोली

निक-निक, निक-निक...
निक-निक, निक-निक...

निक-निक-निक...
निक-निक-निकली Dolly की डोली

हाय, निक-निक...
निक-निक-निकली Dolly की डोली
चलते-चलते लुट लेगी Dolly की डोली

Dolly, Dolly, Dolly
Dolly, Dolly की डोली



Credits
Writer(s): Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan, Irfan Kamal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link